नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘पद्मावत’ की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं. भारी विवाद के बाद 25 जनवरी को रिलीज हुईं संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है. साथ ही फिल्म में स्टार्स की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. खासकर फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का नेगेटिव किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह सबकी तारीफें बटोर रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए सिर्फ 5 ही दिन हुए है. इसी बीच रणवीर को अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड भी मिल गया है.
नई दिल्ली: चीन के साथ डोकलाम गतिरोध को हल कराने में अहम भूमिका निभाने वाले अनुभवी राजनयिक विजय केशव गोखले सोमवार को विदेश सचिव का पदभार संभालेंगे. वह एस जयशंकर का स्थान लेंगे. जयशंकर की नियुक्ति जनवरी 2015 में हुई थी. साल 2017 में उन्हें एक साल का एक्सटेंशन दिया गया था. भारतीय विदेश सेवा के 1981 बैच के अधिकारी गोखले फिलहाल विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) हैं. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोखले आज पदभार संभालेंगे. कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमिटी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गोखले के नाम को मंजूरी दी है.
Padmaavati Movie Box Office Collection: दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को गुरुवार के दिन रिलीज की गई। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म में रणवीर की अदाकारी की तारीफ चारों तरफ हो रही है। अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर की डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है। दीपिका फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका में हैं। फिल्म में सबसे ज्यादा रणवीर सिंह की भूमिका की चर्चा हो रही है।
लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने गणतंत्र दिवस के मौके पर शुक्रवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब हाउस ऑफ लॉर्ड्स के मेंबर नजीर अहमद ने कश्मीर खालिस्तान की आजादी की मांग को लेकर ब्लैक डे मनाना शुरू किया। मौके पर पहुंचे भारतीय नागरिकों से लॉर्ड नजीर अहमद समर्थकों की झड़प हो गई। भारतीयों का साथ ब्रिटिश नागरिक संगठनों ने भी दिया। नरीज समर्थकों ने कश्मीर में भारत के कथित उत्पीड़न के विरोध में यह आयोजन किया था। इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे भारतीय और ब्रिटिश नागरिकों ने नजीर अहमद पर ब्रिटिश सिस्टम का मजाक उड़ाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुलेआम पाकिस्तान प्रायोजित खेल लंदन में खेल रहे हैं।
फिल्म पद्मावत के विवाद को लेकर आगजनी और हिंसा की खबरों के बीच टीवी चैनल आजतक पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने पूछा है कि अगर कोई फिल्म देखने जाता है तो उनकी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा? अंजना ओम कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह सवाल उठाया। इस सवाल के जवाब में आ रही प्रतिक्रिया से वह भी हैरान है। अंजना ओम कश्यप के इस सवाल के जवाब में एक शख्स ने बड़ी बेशर्मी से जवाब देते हुए लिखा है कि आप भूल कर भी अकेले फिल्म देखने नहीं जाइएगा। इस शख्स ने लिखा, ‘मैडम अकेले मत जाना फिल्म देखने।’ वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि बुर्का पहनकर जाइए कोई कुछ भी नहीं कहेगा।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मवात के विरोध में गुजरात के अहमदाबाद में आगजनी बड़ी घटना सामने आई है. यहां करणी सेना के सदस्यों ने एक मॉल में ही आग लगा दी. इस घटना पर करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी ने कहा कि तोड़फोड़ की घटनाएं नहीं होनी चाहिए. कहा, 'सबको सन्मति दे भगवान.' देश के कई शहरों में फिल्म पर विरोध जारी है. यहां तक की राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी छिटपुट विरोध की घटनाएं देखने को मिली हैं. बिहार, यूपी, राजस्थान जैसे राज्यों में छिटपुट घटनाएं देखने को मिली हैं.
वाशिंगटन : भारत की एक कंपनी और दो भारतीयों ने अमेरिका में नकली सिगरेट बेचने की साजिश रचने का दोष स्वीकार कर लिया है. संघीय अभियोजकों ने बताया कि नकली सिगरेट पर अमेरिकी ब्रांड न्यूपोर्ट सिगरेट के निशान तथा चिन्ह थे जो काफी हद तक असली प्रतीत होते थे. इन दोनों को पिछले हफ्ते ही गिरफ्तार किया गया था.
हवाई सफर के दौरान कई बार चौंकाने वाले मामले सामने आते है। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। मामला एयर एशिया से जुड़ा है। इस फ्लाइट से सफर कर रही एक महिला पैसेंजर को एयर होस्टेस की ड्रेस से आपत्ति हो गई। महिला पैसेंजर को ड्रेस से इतना बुरा लगा कि उसने मलयेशियाई सरकार को चिट्ठी लिख कर इस बात की शिकायत कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वे दावोस (स्विट्जरलैंड) में अपने कार्यक्रमों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे। मोदी यह भी चाहते हैं कि दुनिया के नेता मौजूदा वैश्विक प्रणालियों के समक्ष मौजूदा और नई उभर रही चुनौतियों पर ‘गंभीरता से ध्यान दें।’ मोदी दावोस में इस बार विश्व आर्थिक मंच (डब्लूईएफ) की शिखर बैठक के पहले पूर्ण अधिवेशन को संबोधित करने वाले है। मोदी ने दावोस यात्रा से एक दिन पहले कहा कि भारत के अन्य देशों के साथ संबंधों का हालिया वर्षों में विस्तार हुआ है। बाहरी दुनिया के साथ देश के संबंध ‘वास्तवित रूप से बहुआयामी हुए हैं जिनमें राजनीतिक, आर्थिक, सामान्य जन के स्तर पर और सुरक्षा तथा अन्य आयाम शामिल हैं।’
आतंकवादी हाफिज सईद को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा क्लीन चिट दिए जाने पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। भारत ने कहा कि उसके खिलाफ कई सबूत हैं और पाकिस्तानी हुक्मरान जान-बूझकर अनदेखी कर रहे हैं। इस टिप्पणी के साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया कि दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के बीच अनौपचारिक मुलाकात की भी संभावना नहीं है।